जिला अधिकारी अल्मोड़ा ने मौसम परिवर्तन पर आपदा से सम्बन्धित दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 11 अगस्त 2025 को जनपद के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने/बाढ़ का खतरे का पूर्वानुमान होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। उक्त के दृष्टिगत उन्होंने आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हाई अलर्ट में रहेंगे तथा किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कर्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने एनएच, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, सीपीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने के साथ ही भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यव्स्था करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने में भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

इस अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामाग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। किसी भी खतरे में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था तत्काल की जाए। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाए। विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी आपात स्थिति का सामना करने हेतु समस्त आवश्यक उपाय किए जाने, कार्मिकों को सतर्कता बनाए रखने के साथ ही (आपदा प्रबन्धन/एसडीआरएफ/अग्निशमन/पुलिस) खोज बचाव एवं अन्य संबन्धित कार्यों के लिए उत्तरदायी समस्त कार्मिकों को उपकरणों सहित तैयार रहने एवं वृक्ष गिरने से अवरुद्ध हुए मोटर मार्गों को तत्काल सुचारु करने के साथ ही जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष न. (05962-237874, 237875) एवं मो.नं. 7900433294, 9411303153 पर तत्काल सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *