नगर पंचायत भिकियासैंण में आकर्षक झांकियों के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार।
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस-पास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आकर्षण झांकियों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बाबा बाड़नाथ सोसायटी व क्षेत्र के ग्रामवासी और दुकानदारों के सौजन्य से श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियां पूरे बाजार में जयकारों के साथ निकाली गई।
इसी क्रम में मेन रोड बडियाली तिराहे पर संगीत नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने कृष्ण जन्म और मथुरा से वृन्दावन छोड़ने का मंचन कर क्षेत्रीय लोगों की वाहवाही लूटी। झांकियो का कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक और रोचक रहा। झांकियों के साथ भजन-कीर्तन व कृष्ण लीलाओं के संगीत चले। इस दौरान सभी लोगों को प्रसाद भी वितरण किया गया।
इस मौके पर उपाध्याय गोपाल बिष्ट, नरेश बिष्ट, बाड़नाथ सोसाइटी के अध्यक्ष बालम नाथ, पुष्कर सिंह, लीला बिष्ट, पूजा बिष्ट, जानकी रावत आदि तमाम संगठन और समाजसेवी, क्षेत्रवासियों ने सहयोग किया।


वहीं उधर सुप्रसिद्ध पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से शाम तक सल्ट विधायक महेश जीना के सौजन्य से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












