जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडेय ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश।
अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिनॉंक 30 जुलाई 2025 को तहसील सल्ट अन्तर्गत वाहन सं. UK19TA02494 जो लगभग 4ः30 बजे स्थान गोदी के पास पनुवाद्योखन में दिल्ली से तिमली देघाट जा रहे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 2 व्यक्ति सवार थे। 1 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल चालक सुरेश कुमार को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए रामनगर भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि इस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिए है, कि इस वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














