राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

नीमा पन्त ने महाविद्यालय गठन से लेकर वर्तमान तक के इतिहास के विषय में छात्र-छात्राओं को सविस्तार जानकारी दी। वरिष्ठतम प्रोफेसर माया शुक्ला ने संस्कृत की उपयोगिता, परीक्षा, छात्रसंघ चुनाव एवं महाविद्यालय गणवेश के बारे में विस्तार से बताया।

हरेश राम ने समाजशास्त्र विषय में करियर की संभावनाओं के साथ-साथ नवीन शिक्षा नीति, क्रेडिट प्वाइंट्स एवं स्नातक प्रथम सेमेस्टर में विद्यार्थियों द्वारा पढ़े जाने वाले सातों विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।अर्थशास्त्र प्राध्यापक डॉ. हरीश चन्द्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय की जानकारी दी और महाविद्यालय में होने वाली क्रीड़ा गतिविधियों, वाचनालय, एंटी ड्रग अभियान, रोवर रेंजर्स, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में विस्तार से बताया।

डाॅ. निर्मला रावत ने अंग्रेजी विषय के साथ-साथ महाविद्यालय वेबसाइट, फेसबुक अकाउंट, यूट्यूब लिंक एवं स्वयं पोर्टल के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि संस्कार, संस्कृति और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का हुनर भी सिखाता है, जो वर्तमान समय की बड़ी मांग है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे निर्धारित गणवेश में महाविद्यालय आएं, अनुशासित रहें और अपनी उपस्थिति एवं गतिविधियों के माध्यम से महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं के लिए हितकारी कार्य कर रहे हैं, इसलिए विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, दीप्ति, कमलेश, कुंदन नाथ, प्रेम भारती और गणेश बिष्ट ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. हरीश चन्द्र जोशी ने किया।

इस मौके पर डॉ. निर्मला रावत, डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, प्रोफेसर माया शुक्ला, नीमा पन्त, हरेश राम सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!