डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम में भ्रांतियां व उसके निवारण पर महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना व संचालन डॉ. दयाकृष्ण ने किया। प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने छात्रों को रक्तदान के महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण एवं पुण्य कार्य है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को रक्तदान से होने वाले लाभों पर प्रकाश डालकर छात्रों को जागरुक किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दयाकृष्ण ने छात्रों को रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों, उनके निवारण एवं रक्तदान के महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को रक्तदान शिविरों में भाग लेने, रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, लोगों को जागरुक कर समाज एवं देशहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










