त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण समारोह की तिथियां हुई घोषित।
देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद पंचायती राज विभाग ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और पहली बैठकों की तिथियां तय कर दी हैं। राज्यभर के जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कहा गया है कि निर्धारित तिथियों पर अनिवार्य रुप से कार्यक्रम सम्पन्न कराए जाएं।
ग्राम पंचायत स्तर पर शुरुआत —
*27 अगस्त को ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण करेंगे।
*28 अगस्त को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक होगी।
*29 अगस्त को क्षेत्र पंचायत सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप शपथ होगी।
*30 अगस्त को क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक होगी।
जिला पंचायत स्तर पर कार्यक्रम —
*1 सितंबर को जिला पंचायत सदस्य, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष का शपथ ग्रहण होगा।
*2 सितंबर को जिला पंचायतों की पहली बैठक होगी।
अल्मोड़ा जिले में भी जोर-शोर से हो रही है तैयारी —
अल्मोड़ा जिले में भी पंचायती राज विभाग ने संबंधित अधिकारियों को तैयारी शुरु करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी की निगरानी में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रम तय किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान और सदस्यों के शपथ ग्रहण को लेकर उत्साह का माहौल है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










