दुःखद खबर: रुद्रप्रयाग की नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला का आकस्मिक हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड 8 बजीरा सीट से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला का आकस्मिक निधन हो जाने पर श्रेत्र में शोक की लहर है।

बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था जबकि 5 सितंबर को जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भी वे खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं पहुँच पाई थी।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के निधन का समाचार मिलते ही सभी जनपद वासियों ने गहरा शोक जताया है, तथा सभी के द्वारा भगवान से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

इस घटना से परिजनो में कोहराम मचा है। सभी राजनैतिक संगठनो ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख जताया है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *