समान नागरिक संहिता के अंतर्गत होने वाले पंजीकरणों पर हुई समीक्षा बैठक।
अल्मोड़ा। महानिबंधक समान नागरिक संहिता डॉ. वीषणमुगम की अध्यक्षता में आज समान नागरिक संहिता के अंतर्गत होने वाले पंजीकरणों को लेकर समीक्षा की गई।
इस बैठक में जिलों से वर्चुअली रुप से अधिकारी जुड़े। अल्मोड़ा से अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी समान नागरिक संहिता सीएस मर्तोलिया ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान महानिबंधक ने विवाह पंजीकरणों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसके लिए आवश्यक जन जागरुकता अभियान चलाएं। बिना किसी ठोस वजह के आवेदनों को खारिज न किया जाए। यदि किसी आवेदन में कोई त्रुटि है तो उसे कारण सहित वापस किया जाए। उन्होंने सभी रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि यूसीसी को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाएं तथा पंजीकरण जैसे कार्य सरल किए जाएं।
अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने जनपद अल्मोड़ा के संबंध में यूसीसी की प्रगति का विवरण महानिबंधक को दिया। इस दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















