नैनीताल पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान लगातार जारी।
नैनीताल। अपराधियों पर सख्ती और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान लगातार जारी है।
इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा मल्लीताल थाने पहुँचे और पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि इस अभियान के तहत निम्नलिखित गतिविधियों पर विशेष सख्ती बरती जा रही है:
● ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
● अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही।
● सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख़्त कदम।
उन्होंने पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि प्रत्येक स्थान पर सतर्कता के साथ चेकिंग की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को तुरंत रोका जा सके।यह अभियान केवल नैनीताल में ही नहीं बल्कि हल्द्वानी क्षेत्र के गौलापार, पनचक्की, दमुआढ़ूंगा सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी समान रुप से जारी है। पुलिस टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर गस्त एवं निगरानी बढ़ाई जा रही है।
एसएसपी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे कानून का पालन करें और अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















