जॉर्ज एवरेस्ट घोटाले पर कांग्रेस का हमला हुआ तेज।

देहरादून। मसूरी मे स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को लीज पर दिए जाने के मामले को कांग्रेस ने प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस ने रविवार को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला दहन करने की घोषणा की है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 142 एकड़ जमीन को मात्र एक करोड़ रुपए में 15 साल के लिए लीज पर देकर उसे और 15 साल तक बढ़ाने का प्रावधान रखना साफ भ्रष्टाचार है। उन्होंने आरोप लगाया कि निविदा प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की गई है, और इसमें भाग लेने वाली तीनों कंपनियां बालकृष्ण की ही हैं।

धस्माना ने कहा कि एक ओर प्रदेश के युवा भू-कानून की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, वहीं भाजपा सरकार बाहरी लोगों को कौड़ियों के भाव जमीन लीज पर दे रही है। उन्होंने मांग की है, कि इस घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए।

कांग्रेस ने साफ किया कि इस मुद्दे पर व्यापक जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। पहले चरण में पुतला दहन होगा और फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल