रापड़-जीनापानी रोड पर मलबे से तबाही, लोगों की बढ़ी मुश्किलें।
भिकियासैंण। विकासखंड के रापड़-जीनापानी रोड इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। सड़क पर जगह-जगह मलबा जमा होने से सड़क बुरी तरह टूट चुकी है। विभाग ने कई बार मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। हालात ऐसे हैं, कि बीमार लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन सड़क मलवे से जाम और हादसों का खतरा बना रहता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस समस्या से जूझ रहे हैं। बारीश के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है, क्योंकि पानी भरने से गड्ढे और गहरे हो जाते हैं।

लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, और मलबा हटाने की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल
















