रुद्रपुर के जंगल में बन रही कच्ची शराब पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही।

रुद्रपुर। जंगल की आढ़ में अवैध शराब बनने की घटनाओं पर आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश पर सहायक टीम ने रायपुर इलाके को संदिग्ध गतिविधियों के चलते चिह्नित किया हुआ था।

शनिवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 1,500 किलो लाहन नष्ट किया। साथ ही 90 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। अभियान के तहत संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने ग्राम रायपुर के जंगल में तलाशी ली। इस दौरान छह शराब भट्ठियां चालू की स्थिति में पाई गई, जिन्हें मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।

टीम ने 350 पाउच कच्ची शराब (कुल 90 लीटर शराब) एक 30 लीटर ड्रम और लगभग 1,500 किलो लाहन नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त तमाम उपकरण और सामग्री जब्त की।

आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाही में आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट, लालू राम, उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, जगदीश कुमार और विभागीय सिपाही आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल