हिंदी सप्ताह : भाषा, साहित्य और संस्कृति का उत्सव।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में विभागीय परिषद हिंदी विभाग के तत्वावधान में 9 सितंबर 2025 से 14 सितंबर 2025 तक हिंदी सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एस. यादव द्वारा किया गया।
पूरे सप्ताह हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. गार्गी लोहनी, डॉ. भावना अग्रवाल एवं नरेश लाल के संयोजन में महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी विभाग व अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लासपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में आयोजित प्रमुख गतिविधियाँ:
● निबंध लेखन
● लघु कथा लेखन
● चित्रकला
● स्वरचित कविता लेखन
● सुलेख प्रतियोगिता
● स्लोगन प्रतियोगिता
इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें अपनी भाषाई दक्षता व साहित्यिक प्रतिभा अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करना था।
प्रमुख विजेता छात्र-छात्राएं:
1- लघु कथा लेखन:
● प्रथम स्थान – तनुजा शर्मा (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
● द्वितीय स्थान – रिंकी चमोला (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
● तृतीय स्थान – रुपा चमोला (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) एवं लक्ष्मी (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) संयुक्त रुप से।
2- चित्रकला प्रतियोगिता:
● प्रथम स्थान – ज्योति (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर)
● द्वितीय स्थान – रिंकी चमोला (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
● तृतीय स्थान – तनुजा शर्मा व हर्षिता (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) संयुक्त रुप से।

इसके अतिरिक्त, निबंध लेखन, स्वरचित कविता लेखन, सुलेख और स्लोगन प्रतियोगिता में भी सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर विभागीय प्राध्यापक डॉ. गार्गी लोहनी, डॉ. भावना अग्रवाल और नरेश लाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह आयोजन महाविद्यालय के छात्रों की अपनी मातृभाषा व सांस्कृतिक पहचान के प्रति गहरे लगाव का परिचायक है।
अंत में, हिंदी सप्ताह का यह आयोजन हिंदी भाषा, संस्कृति और साहित्य के प्रति नवीन चेतना जगाने में सफल रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय प्राध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















