विगत 06 माह से गुमशुदा महिला को मानेसर गुड़गाँव हरियाणा से खोज लाई सोमेश्वर पुलिस, परिजनों को मिली राहत।
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। दिनाँक 02/03/2025 को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के दिनाँक 25/02/2025 को घर से कहीं चले जाने व घर वापस न आने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा संबंधित अधिकारियों को गुमशुदा महिला की खोजबीन कर बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए विगत 06 माह से गुमशुदा महिला को विगत सोमवार मानेसर गुड़गाँव से सकुशल बरामद किया गया और पति-पत्नी की आवश्यक काउंसलिंग कर सुपुर्द किया गया। महिला के पति द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
सोमेश्वर पुलिस टीम में –
1- अपर उ.नि. प्रेम सिंह खोलिया
2- कानि. नीरज मेहरा
3- महिला कानि. आशा कौशल शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















