काठगोदाम पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 17 सितंबर 2025 को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान शीश महल गैस गोदाम के पास खंडहर, काठगोदाम से नीरज रावत पुत्र खीम सिंह रावत निवासी कृष्णा विहार फेस-1, कैनाल रोड नैनीताल को 4.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 121/2025, धारा 8/21 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में –
1- उ.नि. दिलीप कुमार
2- का. अशोक रावत
3- का. भानु प्रताप मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *