स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु पंजीकरण के लिए पुनः खुला समर्थ पोर्टल।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए 17 सितंबर 2025 से 19 सितंबर तक समर्थ पोर्टल पुनः खोल दिया गया है।
महाविद्यालय के समर्थ नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि पंजीकरण हेतु समर्थ पोर्टल 17 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक खुला रहेगा। छात्रों द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश एवं शुल्क भुगतान हेतु अंतिम तिथि 20 सितंबर 2025 है। प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








