महाविद्यालय हल्दूचौड़ में दर्जनों यूनिट रक्तदान, 170 से अधिक पंजीकरण।
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में सेवा सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं निर्देशन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने किया। शिविर का संयोजन डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. संजय काण्डपाल तथा सह-संयोजक यूथ रेड क्रॉस, मतदाता जागरुकता प्रकोष्ठ, उन्नत भारत प्रकोष्ठ, नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ, ईको क्लब और पूर्व छात्र संगठन पदाधिकारी सचिन फुलारा आदि ने किया।
शिविर का आयोजन सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राशि भटनागर के सहयोग से हुआ। इस दौरान 18 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 170 से अधिक छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने रक्तदान के लिए ई-रक्तकोष में पंजीकरण कराया।
रक्तदान शिविर में डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, दिनेश कुमार जोशी, गणेश नाथ गोस्वामी, नवीन चन्द्र, पवन भट्ट, हिमांशु कुनियाल, सावन मेहता, राहुल सतवाल, ईशू मिश्रा, अभिषेक भट्ट, योगा सिंह गैड़ा, सागर सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, प्रकाश भट्ट, अक्षय कुमार, दीपक धामी, सचिन फुलारा सहित अनेक रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
प्राचार्य एवं संयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे और वाणिज्य प्राध्यापिका डॉ. मंजू जोशी ने संयुक्त रुप से किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, रोवर-रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, विभिन्न समितियों के संयोजक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








