एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध सख्त कदम, पुलिस ने 03 तस्करों को किया गिरफ्तार।

भिकियासैंण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा लगातार नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर रहे है।

इसी क्रम में बीती रात अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में 02 अलग-अलग मामलों में थाना भतरौंजखान व थाना सल्ट ने 3.61 लाख कीमत के 14.455 किग्रा अवैध गांजे के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार किया।

पहला मामला —
थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीती सायं गुरुवार को वाहन चेकिंग छोटी घट्टी के पास भिकियासैंण बासोट मार्ग की ओर से आ रहे मोटर साइकिल संख्या UP21CM1957 में सवार सलीम के कब्जे से 6.860 किग्रा अवैध गांजा बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 8/20/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मोटर साइकिल को सीज किया गया।

पूछताछ में —
अभियुक्त कपड़ों की फेरी लगाता है, और गांजे को भिकियासैंण की ओर से ला रहा था, जिसे फेरी के कपड़ों के बीच छुपाकर मुरादाबाद ले जाने की फिराक में था।

अभियुक्त का नाम व पता —
सलीम उम्र 30 वर्ष पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मंझरा वेरखेडा पो. मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) है।

गांजे की कीमत —
1,71,500 रुपए है।

पुलिस टीम में —
1- थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार
2- हेड कानि. श्रवण सैनी
3- हेड कानि. नारायण सिंह शामिल रहे।

दूसरा मामला —
थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार तड़के वाहन चेकिंग चैक पोस्ट मरचूला पर मौलेखाल की ओर से आ रहे मोटर साइकिल संख्या UK18M6435 में सवार 02 अभियुक्तों के कब्जे से 7.595 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में धारा 8/20/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मोटर साइकिल को सीज किया गया।

पूछताछ में —
दोनों अभियुक्त गांजे को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे, जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

अभियुक्त का नाम व पता —
● कुलदीप पुत्र सुरेश चन्द्र चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सोकर धाम कॉलोनी, पो. पीरुमदारा तहसील, थाना रामनगर, जिला नैनीताल है।
● दिनेश कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला जुलाहान, पो. जसपुर तहसील, थाना जसपुर, जिला उधम सिंह नगर है।

गांजे की कीमत —
1,89,875 रुपए है।

पुलिस टीम में —
1- थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह
2- अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह
3- हेड कानि. कपिल कुमार
4- हेड कानि. दीपक कुमार
5- होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *