थाना भतरौंजखान पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के आरोपी चन्द्रशेखर बौड़ाई को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। दिनाँक 21 सितंबर 2025 को भतरौंजखान थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर दी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी चन्द्रशेखर बौड़ाई उम्र 50 वर्ष द्वारा जबरदस्ती/दुष्कर्म किया गया, जिस पर तत्काल थाना भतरौंजखान में सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धितों को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए, जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी चन्द्रशेखर उम्र 50 वर्ष को आज सोमवार को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
भतरौंजखान पुलिस टीम में –
1- अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा प्रभारी चौकी भौनखाल
2- कांस्टेबल रवि प्रताप
3- कांस्टेबल जगदीश चन्द्र शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








