राजकीय स्नातक महाविद्यालय भतरौंजखान में छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना हुई जारी।

भिकियासैंण। राजकीय स्नातक महाविद्यालय भतरौंजखान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की छात्र संघ निर्वाचन 2025-26 की अधिसूचना राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान प्रभारी प्राचार्य व चुनाव प्रभारी डॉ. अजय कुमार सक्सेना द्वारा जारी कर दी गई है।

महाविद्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री 23 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से 02:00 बजे तक, नामांकन 24 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से 02:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 25 सितंबर को 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 25 सितंबर को अपराह्न 2:0 बजे से 3:0 बजे तक और मतदान 27 सितंबर को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक किया जाएगा।

मतदान के उपरांत मतगणना अपराह्न 02:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक की जाएगी। परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद शपथ का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *