डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में 27 सितंबर 2025 को होगा छात्रसंघ चुनाव।
भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर 2025 को होगा। इस हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना व महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र द्वारा 22 सितंबर को अपराह्न 12:30 बजे अधिसूचना जारी की गई।
नामांकन पत्रों की बिक्री 23 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक की गई जिसके अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए आज 02, विश्वविद्यालय छात्र-प्रतिनिधि पद के लिए 01और कोषाध्यक्ष के पद के लिए 01 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि नामांकन दाखिला दिनाँक 24 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्ति निराकरण सम्बन्धी कार्य 25 सितंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 12:30 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक नाम वापसी होगी।
साथ ही वैध प्रत्याशियों की सूची अपराह्न 4:00 बजे तक जारी होगी।मतदान पूर्व की तैयारी एवं बूथ निर्माण आदि कार्य दिनाँक 26 सितंबर 2025 को किया जाएगा। मतदान 27 सितंबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक चलेगा। मतगणना अपराह्न 2:30 बजे से होगी तथा परिणाम घोषणा के पश्चात शपथ ग्रहण आयोजित होगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








