राजस्व गाँव सिनौड़ा में नालियों व कलमठों के बन्द होने से कई मकान खतरे में, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण के पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के राजगाँव व तिरमोली में इन दिनों हालात गंभीर होते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा बनाए गए खाल, खंतिया, बंद नालियां और सड़क के बने कलमठों के बन्द होने कारण पानी निकासी की उचित व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं हुई है, जिससे नालियों के जाम होने से बारीश के पानी का रिसाव का पानी इकट्ठा होकर पास के मकानों को नुकसान पहुँचा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कई आवासीय मकानों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
स्थानीय निवासी नरेश चंद्र शिल्पकार का कहना है कि उनके आवासीय मकान पर सीधा खतरा उत्पन्न हो गया है। पानी का दबाव और लगातार मिट्टी के खिसकने से स्लाइड होने का डर बना हुआ है। यही हाल अन्य लोगों के मकानों का भी है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही नालियों की सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है, कि तत्काल इस मामले का संज्ञान लिया जाए और संबंधित विभाग मौके पर पहुँचकर निरीक्षण करें। साथ ही नालियों की सफाई और निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों की मेहनत की कमाई से बने घर सुरक्षित रह सकें। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन और जिम्मेदार विभाग शीघ्र जांच कर उचित कदम उठाएँ, ताकि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना न घटे और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








