राजकीय इंटर कॉलेज झिमार में किशोरियों में पोषण से संबंधी जन जागरुकता एवं जांच शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भारत सरकार के आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वाधान में 10वें आयुर्वेद दिवस “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत दिनाँक राजकीय इंटर कॉलेज झिमार में थीम किशोरियों में पोषण संबंधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर में निःशुल्क हीमोग्लोबिन की जांच की गई। शिविर में किशोरियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर, महिलाओं में खून की कमी से होने वाली बीमारियों और खून की कमी को पूर्ण कैसे करे, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में 36 हीमोग्लोबिन की जांच की गई। साथ ही महिलाओं में शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों को संतुलित करते हुए मासिक धर्म के समय होने वाली परेशानियों एवं मासिक धर्म से संबंधी साफ-सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी, और इस समय होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, आदि से मुक्त रहने के लिए संतुलित आहार-विहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही आस-पास पाई जाने वाली जड़ी बूटियों से कैसे चिकित्सा की जा सकती है, उसकी भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरकिंडा के डॉ. ललित कुमार सिंह, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मणुली के डॉ. रामेश्वरी, फार्मेसी अधिकारी पूनम, एएनएम नीमा दानू, आशा वर्कर राधिका देवी तथा जीआईसी झिमार के अध्यापक धर्मेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश, प्रमोद कुमार, पूनम राजदीप, गायत्री रावत, राजकुमारी, हीना अरोरा, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *