छात्रसंघ चुनाव–2025 को पारदर्शी व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं मौके पर तैनात, अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र।
हल्द्वानी (नैनीताल)। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में चल रहे छात्रसंघ चुनाव–2025 को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु नैनीताल पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर चुनाव प्रक्रिया पर नज़र रखे हुए हैं।
उन्होंने पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में प्रभावित न होने दिया जाए तथा किसी भी अराजक तत्व पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाए। कॉलेज परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नज़र है।
यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए रुट डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। मौके पर एसएसपी नैनीताल के साथ एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, नितिन लोहनी सहित पुलिस अधिकारी और जवान लगातार मौके पर मौजूद रहकर चुनाव प्रक्रिया को शांति व पारदर्शिता से संपन्न कराने में डटे हुए हैं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








