राजकीय महाविद्यालय, रामगढ़ में छात्रसंघ चुनाव 2025–26 के परिणाम हुए घोषित।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय, रामगढ़ में छात्रसंघ चुनाव 2025–26 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। निर्विरोध निर्वाचन के बाद पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है।
घोषित परिणामों के अनुसार —
● अध्यक्ष : कोमल
● उपाध्यक्ष : दिव्या मेर
● सचिव : रीता आर्या
● संयुक्त सचिव : गरिमा
● कोषाध्यक्ष : सचिन कुमार
प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गड़कोटी, डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, डॉ. निर्मला रावत, हरेश राम, नीमा पन्त, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति, गणेश बिष्ट, कुंदन नाथ गोस्वामी, कमलेश डोबाल व प्रेमभारती आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








