डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने छात्रसंघ के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

मुख्य चुनाव प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कु. गीताजंली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर धीरज सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर सुमित बिष्ट निर्विरोध चुने गए। जबकि सचिव, सांस्कृतिक सचिव, छात्र उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं संकाय प्रतिनिधि के पद रिक्त रहे।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. परितोष उप्रेती, डॉ. इंदिरा, विरेंद्र राम, पूरन जलाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग रहा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








