महाविद्यालय मालधनचौड़ में नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ली शपथ।
मालधनचौड़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय, मालधनचौड़ में नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला सूद द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय में क्षेत्र के माननीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री हरीश डफोटी सहित क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। सभी ने पूरे महाविद्यालय परिवार को निर्विरोध छात्रसंघ निर्वाचन संपन्न होने पर बधाई दी और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को छात्रहित, महाविद्यालय हित में कार्य करने व इस हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारी:
● अध्यक्ष – रोहित कुमार (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
● छात्रा उपाध्यक्ष – कुमारी अंजली (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
● विश्वविद्यालय प्रतिनिधि – पृथ्वीराज चुनेरा (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
● कोषाध्यक्ष – सौरभ सिंह (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
● संयुक्त सचिव – पंकज कुमार (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रसंघ प्रभारी प्रियदर्शन (सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान) ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन लिंग दोह समिति की सिफारिशों के अनुरुप शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए महाविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








