आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने अपनी मांगो को लेकर सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन।
भिकियासैंण। उत्तराखंड आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष नीता गोस्वामी के नेतृत्व में आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी सीडीपीओ मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
आँगनबाड़ी कार्यकर्ता की अध्यक्ष नीता गोस्वामी ने बताया, सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्तिया समाज की सर्वाधिक संवेदनशील वर्ग महिलाओं बच्चों एवं किशोरियों के कल्याण हेतु आँगनबाड़ी निर्धारित प्रणाली के माध्यम से जमीनी स्तर पर सेवाएं उपलब्ध कराती हैं, किंतु अत्यंत खेद एवं पीड़ा के साथ निवेदन करना पड़ा कि हमारे उत्तरदायी के अनुरुप हमें सामान पूर्व मानदेय नहीं मिलता है।
उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय कम से कम 24,000 रुपए और सहायिकाओं का 12,000 रुपए दिये जाने की मांग की है, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण सही तरीके से कर सकें।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष नीता गोस्वामी, बीना देवी, हेमा बिष्ट, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, रेखा पांडे, भगवती देवी, विमला देवी, पार्वती देवी, जानकी देवी, गीता गोस्वामी, नीमा देवी, चंपा चौधरी, हेमा बिष्ट आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









