घास चुगने गई गाय अचानक पहाड़ी से गिरी, युवाओं ने रेस्क्यू कर पहुंचाया घर।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। घास चुगने गई गाय अचानक पहाड़ी से गिर गई, जिसे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घर पहुंचाया।

आज शुक्रवार सुबह ग्राम थापला में उदय असवाल की गौशाला से चारा चुगने गई एक गाय अचानक पहाड़ी से गिर गई, गाय बुरी तरह चोटिल हो गई थी। जब क्षेत्र पंचायत सदस्य बासोट नरेंद्र नेगी को पता लगा तो अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचकर पूरी टीम विषम परिस्थितियों में भी रेस्क्यू में लगी रही। सभी की कड़ी मेहनत के बाद गाय को गौशाला तक पहुंचाया गया, जिसके बाद गाय का उपचार किया गया। गाय की स्थिति खतरे से बाहर है।

इस मौके पर नरेन्द्र नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य बासोट, यशपाल भंडारी, विजय कड़ाकोटी, ईश्वर भंडारी, उदय असवाल, लक्की, जगत सिंह, हरीश चंद्र, बालम सिंह आदि लोगों ने कड़ी मेहनत कर गाय की जान बचाई। पशु पालक उदय असवाल ने स्थानीय लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *