भिकियासैंण व आस-पास के क्षेत्रों में बंदरों का कहर, प्रशासन से कार्रवाई की मांग।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के झुंड न केवल खेतों और बगीचों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि अब घरों के अंदर घुसकर रोटियां, फल व अन्य सामान भी ले जा रहे हैं। इस वजह से लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर बंदर घर की छतों और आँगन में मंडराते रहते हैं, जिससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने में डर लगता है। आए दिन बंदर राह चलते लोगों पर झपट पड़ते हैं, जिससे चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है। स्थिति यह हो गई है कि लोग अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियाँ बंद रखकर ही रहने को मजबूर हैं।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़कर अन्यत्र भेजा जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ती जा रही है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *