महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं, एसएसपी नैनीताल मीणा का ‘ऑपरेशन रोमियो’ सख्ती से जारी।

सार्वजनिक स्थानों से 107 नशेड़ी–हुड़दंगी हिरासत में, पुलिस ने वसूला जुर्माना।

नशे में वाहन चलाने वाले 08 चालक गिरफ्तार, 16 वाहन सीज, 10 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऑपरेशन रोमियो अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य और एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा द्वारा किया गया। वहीं सीओ रामनगर सुमित पांडे सहित थाना काठगोदाम, भीमताल और रामनगर के प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपनी टीमों के साथ अभियान चलाकर व्यापक कार्यवाही की गई।

मुख्य चेकिंग स्थल –
पनचक्की, हैड़ाखान, वन विभाग बैरियर, मल्ली चौकी, काठगोदाम, भीमताल, लखनपुर, रानीखेत रोड, डिग्री कॉलेज, कोसी बैराज, भवानीगंज, काशीपुर रोड व मगलोर चौक आदि स्थान पर अभियान चलाकर कड़ी निगरानी रखी गई।

प्रमुख कार्यवाहियां –
● सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, हुड़दंग मचाने और जमघट लगाने वाले 107 अराजक तत्वों को हिरासत में लेकर ₹26,750 का जुर्माना वसूला गया।
● नशे में वाहन चलाने वाले 08 चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए।
● मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 07 चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
● यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 314 चालकों पर कार्यवाही, 16 वाहन सीज और 10 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। कुल ₹98,000/- जुर्माना वसूला गया।

नैनीताल पुलिस का संदेश –
● महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
● समाज में शांति और व्यवस्था बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
● यातायात नियमों का पालन करें।
● नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएं।
● अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, अपराध और अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *