मुखानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही – जेबकतरे को किया गिरफ्तार, ₹5730/- किए बरामद।

हल्द्वानी (नैनीताल)। थाना मुखानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर जेबकतरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹5730/- नगद बरामद किए हैं।

मामला इस प्रकार है –
दिनाँक 01 अक्टूबर 2025 को वादी लीलाधर सनवाल निवासी रामडी जसुवा, गणेशनगर कटघरिया, मुखानी हल्द्वानी ने थाना मुखानी में तहरीर दी कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब से रुपए चोरी कर लिए। इस पर मुकदमा FIR संख्या 225/25 धारा 305(c) BNS बनाम अज्ञात दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश राणा को सौंपी गई।

पुलिस की कार्रवाई –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। लगातार तलाश के बाद पुलिस टीम ने आरटीओ कार्यालय के पास संदिग्ध को दबोच लिया।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नजरुद्दीन पुत्र भूरा, उम्र 45 वर्ष, निवासी मुंडिया पिस्तौर, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर बताया। उसने स्वीकार किया कि करीब दो हफ्ते पहले मुखानी चौराहे पर टेंपो में एक व्यक्ति की जेब काटकर ₹20,000/- चोरी किए थे।

बरामदगी में –
अभियुक्त के कब्जे से ₹5730/- नगद बरामद किए।

पुलिस टीम में –
1- अ.उ.नि. दिनेश राणा
2- का. धीरज सुगड़ा शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *