कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की जिला योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा।

अल्मोड़ा। कैबिनेट तथा जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, राज्य योजना तथा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के विकास के लिए जो धनराशि अवमुक्त को गई है, उसका उपयोग जनोपयोगी कार्यों में किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ कतई समझौता न करें, बल्कि कार्यों को गुणवत्ता तथा समय सीमा के तहत निष्पादित करें।

उन्होंने सड़क संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के दौरान प्रभावित मार्गों तथा खड्डों को सही किया जाए। गड्ढा मरम्मत का कार्य प्राथमिकता तथा गुणवत्ता के साथ करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा के दौरान जो भी नुकसान जनपद को हुआ है, उसमें मुवावजे इत्यादि की धनराशि को शीघ्र प्रभावितों को दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अवमुक्त राशि को जल्द से जल्द खर्च करें तथा लोगों को उसका लाभ दिया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *