रतखाल-खाल्यौ मोटर मार्ग दो माह से बंद, ग्रामीणों को भारी परेशानी।
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित रतखाल से खाल्यौ मोटर मार्ग बीते दो माह से बंद पड़ा हुआ है। इस मार्ग के बंद होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह सड़क करीब एक वर्ष पहले तैयार हुई थी, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर शुरु से ही सवाल उठते रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, मगर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से कम से कम पांच गाँव सीधे तौर पर जुड़े हैं। इनमें ज्यादातर घरों में बुजुर्ग और महिलाएँ रहती हैं, जिन्हें इलाज या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जाना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क की मरम्मत कर मार्ग को सुचारु रुप से खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












