द्वाराहाट पुलिस ने घर से नाराज होकर निकली बालिका को 24 घण्टे के अन्दर रामनगर के बैलपड़ाव से सकुशल किया बरामद।
अल्मोड़ा। द्वाराहाट पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को रामनगर के बैलपड़ाव से बरामद किया है।
मामला दिनाँक 04 अक्टूबर 2025 को द्वाराहाट क्षेत्र निवासी एक महिला ने उसकी पुत्री घर से बिना बताए कहीं चले जाने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी थी, जिस पर कोतवाली द्वाराहाट में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्बन्धितों को गुमशुदा बालिका को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट विनोद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की तलाश/सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलांस टीम की सहायता से 24 घण्टे के भीतर सकुशल बैलपड़ाव, रामनगर से बरामद किया गया। बालिका व परिजनों की आवश्यक काउन्सिलिंग के पश्चात् सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में गुमशुदा ने बताया कि रसायन विज्ञान का रिजल्ट खराब होने के कारण नाराज होकर घर से चली गई थी।
पुलिस टीम में –
● महिला उ.नि. मीना टम्टा
● उ.नि. हरविन्दर सिंह
● हेड कानि. रामेश्वर सिंह
● सर्विलांस टीम शामिल रही।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












