23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी।

कमिश्नर कुमाऊं ने बतौर मुख्य अतिथि रहकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

एसएसपी नैनीताल मीणा ने टीमों का बढ़ाया हौसला।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं आयोजन सचिव प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल की मेजबानी में तरणताल मानसखंड खेल परिसर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आज दिनाँक 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि दीपक रावत (आई.ए.एस), आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों के प्रबंधकों से भेंट की गई। एसएसपी नैनीताल मीणा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

शुभारंभ के पश्चात मुख्य अतिथि ने सभी प्रतियोगी टीमों को शपथ दिलाई और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि — “पुलिस की ड्यूटी आम ड्यूटियों से अलग है और ज्यादा मेहनत वाली हैं, जिसमें फिटनेस बहुत आवश्यक है। यह क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता तो समाप्त हो जाएगी पर पुलिस की जो मैराथन है उसमें फिनिशलाइन नहीं है। पुलिस की नौकरी में थकना मना है, हर समय नई चुनौतियां आती रही हैं।”

एसएसपी नैनीताल मीणा ने प्रतिभागियों को टीम भावना और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में कुल 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं — नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, 31वीं वाहिनी पीएसी, 40वीं वाहिनी पीएसी, 46वीं वाहिनी पीएसी, आईआरबी प्रथम, आईआरबी द्वितीय, एसडीआरएफ तथा जीआरपी।

प्रथम दिवस आयोजित प्रतियोगिताएं —
1500 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 4×200 मीटर रिले रेस और 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल।

मंच संचालन —
प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा एवं उपनिरीक्षक कुमकुम धनिक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अधिकारी —
कमांडेंट आईटीबीपी अनिल सिंह बिष्ट, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ पिथौरागढ़ जी. बी. जोशी, क्रीड़ाधिकारी नैनीताल निर्मला पंत, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल हरकेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा, प्रभारी थाना बनभूलपुरा सुशील जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश चंद्र जोशी एवं प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *