रानीबाग में वन विभाग ने जब्त की 160 टिन अवैध लीसे की खेप।

सब्जी व दूध के कैरेटों से ढककर ले जाया जा रहा था लीसा।

भीमताल (नैनीताल)। वन विभाग की टीम ने बुधवार की रात रानीबाग में अवैध रुप से ले जाई जा रही लीसे के वाहन को पकड़ा। हालांकि टीम के पीछा करने पर चालक वाहन को सड़क में खड़ा कर भाग निकला। वाहन से 160 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया। वन विभाग की टीम ने लीसा व वाहन को जब्त कर डिपो में रख कर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

उधर यह बात लोगों के गले से नहीं उतर पा रही है, कि वाहन पहाड़ से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था, और ज्योलीकोट व भीमताल मार्ग के अन्तर्गत कई जगह पुलिस थाने व चौकियां पड़ती हैं, लेकिन उसके बाद भी अवैध लीसे से भरा वाहन रानीबाग तक कैसे पहुंच गया, यह भी सोचनीय प्रश्न है।

जानकारी के अनुसार बीती रात वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन संख्या UP77T0904 में अवैध लीसा ले जाया जा रहा है। डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में रानीबाग में पहुंचे, और चेकिंग शुरु कर दी।

सूचना के मुताबिक उपरोक्त वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेज रफ्तार में वाहन को भगा ले गया, जिसका पीछा किया पर चालक रानीबाग के भद्यूनी को जाने वाले मार्ग पर वाहन को खड़ा कर भाग निकला। वाहन में टिनों को सब्जी व दूध के कैरेटों के अंदर ढक कर ले जाया जा रहा था, ताकि किसी को वाहन में अवैध लीसा होने का शक न हो।

इधर वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने अवैध लीसा पकड़े जाने की पुष्टि की। बताया वाहन से 160 टिन लीसा बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। लीसा व वाहन को जब्त कर डिपो में रखा है।

टीम में राजू जोशी, उमेश भट्ट, नवल किशोर व त्रिवेंद्र कुमार शामिल रहे। कुल मिलाकर यह भी जांच का विषय है कि ज्योलीकोट व भीमताल मोटर मार्ग के अन्तर्गत जगह-जगह पुलिस थाने व चौकियां हैं। उसके बाद भी अवैध लीसे से भरा वाहन पुलिस को चकमा देकर रानीबाग तक कैसे जा पहुंचा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *