आईजी कुमाऊं ने 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का किया समापन।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।
31वीं वाहिनी पीएसी तीनों प्रतियोगिताओं में रही चैंपियन।
हल्द्वानी (नैनीताल)। मानसखंड तरणताल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार हल्द्वानी में आयोजित 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता वर्ष 2025 का सफल समापन आज आईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल रिद्धिम अग्रवाल द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय अवधि में संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचकर प्रतिभागी टीमों के प्रबंधकों से भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं आयोजन सचिव प्रहलाद नारायण मीणा ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उन्होंने प्रतिभागियों की उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
एसएसपी नैनीताल द्वारा भी विजेता खिलाड़ियों, प्रतियोगिता प्रबंधन समिति एवं आयोजन में सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
🏆 मुख्य परिणाम एवं विजेता टीमें:
● 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर — तैराकी एवं क्रॉस कंट्री दोनों वर्गों में विजेता
● IRB द्वितीय देहरादून — तैराकी में उपविजेता
● 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर — पुरुष एवं महिला क्रॉस कंट्री दोनों में चैंपियन
● सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: कान्स्टेबल कन्हैया पंवार (IRB द्वितीय देहरादून)

🥇 आज दिनाँक 10 अक्टूबर 2025 की प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम:
1- 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले स्टाइल
प्रथम – कन्हैया पंवार (IRB द्वितीय)
द्वितीय – जीवन गिरी (31वीं वाहिनी पीएसी)
तृतीय – ओम दत्त (IRB द्वितीय)
2- 400 मीटर बैक स्ट्रोक स्टाइल
प्रथम – नितेश खेतवाल (SDRF)
द्वितीय – मुकेश धामी (31वीं वाहिनी पीएसी)
तृतीय – कानि. राहुल कुमार (40वीं पीएसी हरिद्वार)
3- 200 मीटर बटरफ्लाई स्टाइल
प्रथम – जीवन गिरी (31वीं वाहिनी पीएसी)
द्वितीय – ओम दत्त (IRB द्वितीय)
तृतीय – कानि. राघवेंद्र सिंह (40वीं पीएसी हरिद्वार)
4- 4×100 मीटर फ्री स्टाइल रिले
प्रथम – अनिल कुमार, जीवन गोस्वामी, गोकुल भौंरयाल, मुकेश धामी (31वीं वाहिनी पीएसी)
द्वितीय – कन्हैया कुमार, धीरज राठौर, राहुल कुमार, ओम दत्त (IRB द्वितीय)
तृतीय – मनजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश (40वीं पीएसी हरिद्वार)
5- 50 मीटर फ्री स्टाइल
प्रथम – गोकुल भौंरयाल (31वीं वाहिनी पीएसी)
द्वितीय – दिनेश कासलानी (31वीं पीएसी हरिद्वार)
तृतीय – गजेन्द्र सिंह (40वीं वाहिनी पीएसी)
6- 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक
प्रथम – दीपक कुंवर (IRB द्वितीय देहरादून)
द्वितीय – नितेश नौटियाल (40वीं पीएसी हरिद्वार)
तृतीय – ओम प्रकाश (40वीं पीएसी हरिद्वार)
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
समापन समारोह में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल हरकेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी महेश चंद्रा, थाना प्रभारी बनभूलपुरा सुशील जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश चंद्र जोशी, तथा महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धनिक (मंच संचालक) सहित सभी जनपदों एवं वाहिनियों से आए टीम मैनेजर, प्रतिभागी खिलाड़ी, उनके परिजन एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल













