सल्ट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 31 किलो से अधिक गाँजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे जेल।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील सल्ट में नशे को लेकर व्यापक सघन चैकिंग अभियान सल्ट पुलिस द्वारा समय – समय पर किया जा रहा है, इसी क्रम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार द्वारा चैकिंग लगभग 12.35 बजे नैल कमान तिराहा थाना सल्ट से अभियुक्तगण सचिन सक्सेना पुत्र चन्द्र प्रकाश सक्सेना निवासी काशीराम योजना आवास हरथला मुरादाबाद उ. प्र. उम्र 42 वर्ष, व रघु उर्फ रघुवर सिह पुत्र दान सिह निवासी ग्राम चिचौन थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा उम्र 52 वर्ष को वाहन होण्डा सिटी कार संख्या- UP11W-2700 मे 03 अदद सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों में क्रमशः(1) 10.400 kg (2) 10.500 kg (3)10.700 kg अवैध गांजा कुल वजन 31.600 किग्रा0 (कीमत-474000/-रुपये) परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। जबकि तीसरा अभियुक्त- ज्ञानी निवासी काजीपुरा मुरादाबाद मौके से फरार हो गया। दाखिला फर्द बरामदगी व माल मुल्जिमान के आधार पर थाना सल्ट मे मु0अ0सं0 11/2023 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त सचिन सक्सेना द्वारा बताया गया कि मै व मेरा परिवार हरथला मुरादाबाद मे काशीराम योजना मे बने आवास मे रहते हैं, मै पेशे से ड्राईवर हूँ। मै शनिवार को मुरादाबाद से कार लेकर रामनगर होते हुए डोटियाल आया फिर वहाँ से चिचौन गया, वहाँ पर पहले से ही ज्ञानी जो काजीपुरा मटावली रोड मुरादाबाद के रहने वाले हैं, मुझे मिले फिर हम लोग रघु जो चिचौन के रहने वाले हैं उनके घर गये और हमने रघु से गाँजे खरीदने की बात की तो रघु ने इतवार वार की रात अपने पास रखा हुआ लगभग 30-32 किलो गाँजा हमे बेंचा फिर हमने उससे रामनगर तक छोड़ने की बात की तो आज रघु हम दोनो को रामनगर छोड़ने जा रहा था,कि अचानक पुलिस वालो ने गाड़ी रोकी तो हमारे साथ गाड़ी मे बैठा ज्ञानी गाड़ी से उतर कर वहाँ से चला गया। हम दोनो को पुलिस वालो ने पकड़ लिया, ज्ञानी के पिता का नाम हम नही जानते है, यह रेलवे पार काजीपुरा मटावली रोड मुरादाबाद का रहने वाला है हम लोग यहां से गाँजा ले जाकर मुरादाबाद मे फुटकर मे लोगो को बेंचते हैं। अभियुक्त रघु उर्फ रघुवर सिह द्वारा बताया गया कि शनिवार की शाम सचिन सक्सेना अपने साथ ज्ञानी को लेकर आया था मेरे से इन्होने गाँजा लेने की बात की तो मेरे पास गाँजा रखा हुआ था, जिसे मै जंगलो से इकट्ठा करके लाया था और इनको बेंच दिया ये दोनो कहने लगे की हमे रामनगर तक छोड़ दो, आज मै इनको रामनगर तक छोड़ने जा रहा था तो पुलिस वालो ने हमे पकड़ लिया। अभियुक्त रघु उर्फ रघुवर सिह पूर्व मे थाना सल्ट मे मु. अ. सं.- 06/2021 धारा- 8/20/22/29 एनडीपीएस एक्ट के अपराध मे संलिप्त होना पाया गया है। माननीय विशेष सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारण्ट जारी किया गया था।
गिरफ्तारी टीम में उ. नि. मनोज कुमार थाना सल्ट, कानि. 300 ना. पु. रवि प्रताप (थाना सल्ट), कानि. 27 ना. पु. मौ. मंसूर (थाना सल्ट), कानि. 143 ना. पु. मनमोहन सिह (SOG) शामिल हैं।