एसएसपी नैनीताल मीणा का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान सख्ती से जारी।
सार्वजनिक स्थानों से 99 नशेड़ी, हुड़दंगी व अनावश्यक जमघट लगाने वाले अराजक तत्व हिरासत में, 04 नशेड़ी चालक गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अराजक तत्वों पर नियंत्रण रखने तथा आगामी त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़भाड़ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से “ऑपरेशन रोमियो” अभियान सख्ती से जारी है।
एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, पार्कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो सके।
अभियान की कमान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में दी गई, जिनकी देखरेख में भीमताल, भवाली और हल्द्वानी क्षेत्रों में थानाध्यक्षों व पुलिस टीमों ने व्यापक कार्यवाही की।
अभियान के तहत प्रमुख कार्रवाई:
● सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, हुड़दंग मचाने और अनावश्यक जमघट लगाने वाले 99 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया।
● आरोपियों पर ₹24,500/- का जुर्माना लगाया गया।
● नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 04 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए।
नैनीताल पुलिस का संदेश:
● महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि — समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
● यातायात नियमों का पालन करें।
● नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
● अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी — अपराध और अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














