हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 3 व्यक्तियों को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में अवैध सट्टा और जुआ गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने 3 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एसपी सिटी हल्द्वानी और सीओ हल्द्वानी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के आगे पार्किंग क्षेत्र में छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
मौके से 52 ताश के पत्ते और ₹3,380/- नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम:
1- फजले अहमद, पुत्र इकबाल हुसैन, निवासी हनीफ होटल, लाइन नं. 8, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
2- मोहम्मद रफी, पुत्र रफीक, निवासी लाइन नं. 17, आजाद नगर, गफूर हलवाई के पीछे, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
3- जिब्राइल, पुत्र नबी अहमद, निवासी मोहम्मदी चौक के पास, इंदिरा नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
उक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 240/25, धारा 13G, जुआ अधिनियम के अंतर्गत थाना बनभूलपुरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में:
● अ.उ.नि. हेमंत कुमार
● का. नरेंद्र गिरी
● का. सुच्चा सिंह शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














