पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर सबोली रौतेला – मरचूला मोटर मार्ग का किया विधायक सल्ट महेश जीना ने शुभारंभ।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) सल्ट विकासखंड के पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर सबोली रौतेला – मरचूला मोटर मार्ग का सल्ट विधायक महेश जीना ने शुभारंभ किया। मालूम हो उक्त मोटर मार्ग पूर्व में वुडविल कम्पनी के पास निर्माणाधीन था, जिसमे स्टेज एक का कार्य चल रहा था, लेकिन कार्य संतोषजनक नहीं होने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था। उक्त कार्य लगभग 5 वर्षों से चल रहा था, मोटर मार्ग में लगभग 2 से 3 तीन ठेकेदारों कार्य कर चुके हैं, लेकिन फिर भी कार्य न संतोषजनक था और न ही पूर्ण किया गया।वर्तमान स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय जनता को रामनगर से जोड़ने का सबसे सरल एवं समय की बचत का सबसे आसान मोटर मार्ग है, मोटर मार्ग की कुल लम्बाई 36 किमी है , जिसका 5.32 करोड़ का रिटेन्डर किया गया। विधायक महेश जीना ने कहा मोटर मार्ग का कार्य संतोषजनक नहीं था, जिसके कारण हमारी सरकार द्वारा पूर्व ठेकेदार पर पर पेनल्टी लगाई और बचत धनराशि का रिटेन्डर किया गया है, और कहा जल्द ही 2 माह के अंतर्गत मोटर पुल का निर्माण कार्य भी पूरा होगा, जिससे क्षेत्र के लगभग 20 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर कार्यक्रम में विधायक महेश जीना, ठेकेदार राम सिंह जमनाल, देवी दत्त शर्मा, देवी दत्त, तारा दत्त शर्मा, कुन्दन लाल, हरीश बंगारी, कुन्दन बिष्ट, सुरेश कडाकोटी, पुष्कर नाथ के अलावा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं।