करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुआ-भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 2 घंटे में किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अनावरण हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में चोरी की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत चौकी मंगलपड़ाव हल्द्वानी पुलिस टीम ने दिनाँक 09 अक्टूबर 2025 को दो महिला चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
वादीनी सुशीला आर्या पत्नी रमेश चन्द्र, निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा, थाना काठगोदाम, जिला नैनीताल ने तहरीर दी कि वह करवाचौथ की खरीददारी के लिए साहुकारा लाइन बाजार मंगलपड़ाव में आई थी। खरीददारी के दौरान पीछे से आई दो महिलाओं ने उनके हाथ में पकड़े कपड़े के थैले से पर्स चोरी कर लिया।
तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 340/2025, धारा 303(2) भा.दं.सं. पंजीकृत की गई। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक गौरव जोशी, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव को सौंपी गई।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस टीम ने कंट्रोल रुम प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह की सहायता से सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया। फुटेज के आधार पर टीम ने सिंधी चौक, हल्द्वानी क्षेत्र से दोनों संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिलाएं:
1- मिथलेश पत्नी सुरेन्द्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी पूनापुर, बिसलपुर रोड, जिला बरेली (उ.प्र.)
2- मीना पत्नी रामकिशोर, निवासी ट्रांजिट कैम्प, पोस्ट ऑफिस वाली गली, रुद्रपुर, मूल निवासी ग्राम चौखण्डी, थाना हाफिजगंज, जिला बरेली (उ.प्र.)
तलाशी के दौरान उनके पास से वादीनी का भूरा रंग का पर्स बरामद हुआ, जिसमें ₹3,000/- नकद, आधार कार्ड, रिज्यूम तथा एक एटीएम कार्ड मिला।
अभियोग में धारा 317(2), 3(5) भा.दं.सं. की बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों अभियुक्ताओं को धारा 303(2), 317(2), 3(5) भा.दं.सं. के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा:
पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि वे त्योहारों के समय भीड़भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं के पर्स और ज्वेलरी की चोरी करती हैं। एक महिला टारगेट को उलझाने का काम करती है जबकि दूसरी पर्स या सामान चोरी कर लेती है। दोनों ने स्वीकार किया कि वे इससे पहले भी हल्द्वानी बाजार में चोरी की घटनाएं कर चुकी हैं। दोनों महिलाएं रिश्ते में बुआ और भतीजी हैं।
गिरफ्तारी टीम में:
● उपनिरीक्षक गौरव जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव, कोतवाली हल्द्वानी
● कांस्टेबल 866 नापु भूपाल सिंह, मंगलपड़ाव, कोतवाली हल्द्वानी
● कांस्टेबल 65 नापु संतोष बिष्ट, मंगलपड़ाव, कोतवाली हल्द्वानी
● महिला कांस्टेबल 93 नापु राधारानी, मंगलपड़ाव, कोतवाली हल्द्वानी शामिल रही।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














