राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला में हुआ अभिभावक-शिक्षक संघ का गठन, पी.टी.ए. अध्यक्ष बने बिशन दत्त शर्मा।
मानिला (अल्मोड़ा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला में सत्र 2025-26 हेतु अभिभावक-शिक्षक संघ (पी.टी.ए.) का गठन और वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव ने की, जबकि संचालन पी.टी.ए. प्रभारी डॉ. जितेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान डॉ. जितेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में चल रही शिक्षण एवं सहगामी गतिविधियों की जानकारी दी। तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गोरखनाथ ने नवनियुक्त योग प्रशिक्षक प्रियंका बेलवाल का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर राज्य के 116 महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिसके अंतर्गत अब मानिला महाविद्यालय में भी प्रतिदिन योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
बैठक के दौरान पी.टी.ए. अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें सभी अभिभावकों ने सर्वसम्मति से बिशन दत्त शर्मा को पी.टी.ए. अध्यक्ष चुना। बिशन दत्त शर्मा ने चयन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और महाविद्यालय के विकास में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव ने नवनियुक्त पी.टी.ए. अध्यक्ष बिशन दत्त शर्मा को बधाई दी और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बिशन दत्त शर्मा, कैलाश चन्द्र सती, मनमोहन बंगारी, बिमला देवी, उमराव सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित सभी संकायों के सम्मानित प्राध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














