प्रशिक्षण का रोस्टर बदलने पर ब्लॉक मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ बहिष्कार।
केवल 04 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लिया पहले दिन का प्रशिक्षण।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। ब्लॉक सभागार भिकियासैंण में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी भिकियासैंण ने रखा था लेकिन प्रशिक्षण के पहले ही दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रशिक्षण का प्रदर्शन कर विरोध प्रारंभ कर दिया।
प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रदर्शन में कहा कि पहले जो पत्र हमें प्राप्त हुआ, उसमें शासन से प्रशिक्षण में सांसद, ईएस अधिकारी, सीडीओ या पीसीएस स्तर को बुलाने और ट्रेनिंग करवाने के लिए कहा गया था लेकिन अचानक हमें दिए गए पत्र को बदलते हुए प्रशिक्षण की रुपरेखा को विधायक के दबाव में तैयार कर दिया गया।
प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कर प्रत्येक प्रतिनिधि के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप किया जा रहा है, जो सहन नहीं किया जाएगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र नेगी ने कहा कि ब्लॉक सभागार के प्रमुख बैठकों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष या पदाधिकारियों को सरकारी कार्यक्रम में मंच प्रदान किया जा रहा है।
ब्लॉक की पहली बैठक में भी इन्होंने यही किया और यह सब विधायक के दबाव में हो रहा है। कहा कि 2014 की तरह किसी भी जनप्रतिनिधि का शोषण यहां राजनैतिक दबाव में नहीं होने दिया जाएगा।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवती रिखाड़ी ने मंडल अध्यक्ष के हस्तक्षेप पर मंडल अध्यक्ष के मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बहिष्कार करने वालों में पूरन सिंह मावड़ी, पूजा अस्वाल, त्रिभुवन नेगी, चंद्रशेखर, रेखा, भोपाल मेहता व दीपा बिष्ट रहे।
प्रशिक्षण में ब्लॉक प्रमुख सतीश नैनवाल भी शामिल नहीं हुए। यही नहीं पहले दिन के प्रशिक्षण में केवल चार क्षेत्र पंचायत सदस्य ही मौजूद रहे। भारी पुलिस कर्मियों के मध्य ज्ञापन देकर सभी क्षेत्र पंचायत वहां से चले गए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














