सल्ट में आत्मनिर्भर भारत विधानसभा कार्यशाला हुई आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला रानीखेत द्वारा आज मंगलवार को विधानसभा सल्ट के सबोली स्थिति पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर सभागार में आत्मनिर्भर भारत विषय पर विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 सितम्बर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस से 25 दिसम्बर अटल विहारी बाजपेयी के जन्मदिन तक पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला विधानसभा व मण्डल स्तर तक कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है, इसके माध्यम से प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं तक आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पहुचांया जाएगा।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प के तहत स्वदेशी को बढ़ावा देने, दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत को आत्मनिर्भर संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है, जिससे विकसित भारत का सपना साकार किया जा सके।

हाल ही में जीएसटी स्लैब में की गई कटौती से नागरिकों को भारत राहत विषय व स्वदेशी संकल्प को लेकर समाज के सभी वर्गों में जाकर इसका प्रचार-प्रसार हेतु सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया।

इसी क्रम में आज विधानसभा सल्ट की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश प्रकोष्ट प्रभारी कौस्तुभानन्द जोशी मौजूद रहे। उन्होंने सभी मौजूदा कार्यकर्ताओं को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई तथा बताया कि हमें स्वदेशी को अपनाकर भारत को विकसित राष्ट बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को सिद्ध करना है, इसलिए अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग सभी को करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन संजय सत्यवली द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट के अलावा सल्ट विधायक महेश जीना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नेगी, मत्सय विकास बोर्ड उपाध्यक्ष संदीप भोज, जिला उपाध्यक्ष पूरन रजवार, अभियान के संयोजक जिला महामंत्री भूपेंद्र काण्डपाल, ध्यान सिंह नेगी, देवी दत्त शर्मा, विक्रम विष्ट, जिला मंत्री रजनी पपनोई, रमेश करगेती, मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल, कैलाश लखेड़ा, गुड्डी देवी, सरिता तिवाड़ी, सुजित चौधरी, ब्लॉक प्रमुख मथुरादत्त, रमेश खनायत, पंकज तिवारी, आशुतोश शाही आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *