मात्र 24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश — बनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर को माल सहित किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण:
दिनाँक 13 अक्टूबर 2025 को वादी मो. मोबिन पुत्र स्व. मो. यासीन, निवासी आजाद नगर, लाइन नं. 03, बनभूलपुरा हल्द्वानी, ने थाना बनभूलपुरा में तहरीर दी कि 12 अक्टूबर 2025 की रात्रि में दुकान बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात चोर ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे ₹25,000/- नगद और एक Wi-Fi कैमरा चोरी कर लिया।

इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 अक्टूबर 2025 को उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से अभियुक्त इमरान उर्फ काली पुत्र सलीम, उम्र 27 वर्ष, निवासी नई बस्ती वार्ड नं. 25, नमरा मैरिज हॉल के पास, बनभूलपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह एक शातिर चोर है और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है।

बरामदगी में:
● ₹25,000/- नगद
● एक Wi-Fi कैमरा (Android USA S.N 0677/DTK/10/21/142649, रंग — सफेद/काला)
● एक आला नकब (नल का पाइप)

पुलिस टीम में:
● उपनिरीक्षक हेमन्त प्रसाद
● कांस्टेबल महबूब अली
● कांस्टेबल लक्ष्मण राम शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *