नगर पंचायत भिकियासैंण के सनराईज कॉन्वेंट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल में तीन दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट शिविर का हुआ विधिवत समापन ।
भिकियासैण (अल्मोडा़) नगर पंचायत भिकियासैण के सनराईज काँन्वैन्ट सैकेन्डरी स्कूल में स्काऊट गाईड का प्रथम सोपान का तीन दिवसीय शिविर का समापन आज हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रानीखेत श्रीमती लीला बिष्ट व स्कूल कमेटी के डायरेक्टर सनराइज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अनिल मिश्रा,शिविर संयोजिका प्रधानाचार्या श्रीमती सीता सिंह, शिविर संचालक बालादत्त शर्मा ,ब्लॉक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट- गाइड भिकियासैंण, प्रताप सिंह बिष्ट, ब्लॉक काउंसलर, स्काउट- गाइड प्रभारी दीपा पालीवाल, दीपा पुजारी सहित 12 स्काउट और 24 गाइडों ने संयुक्त रूप से स्काउट ध्वज फहराकर सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुबह की शुरूआत की। तत्पश्चात विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत गा कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं के लिए स्काउटिंग की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। स्कूल के डायरेक्टर श्री अनिल मिश्रा ने स्काउट के नियम और सिद्धांतों को दैनिक जीवन में आत्मसात करने का लाभ बच्चों को विस्तार से समझाया। प्रिंसिपल सीता सिंह ने सुसंस्कृत नागरिक बनने और समाज में सेवा कार्यों के लिए स्काउट शिक्षा को परम उपयोगी बताया। स्काउट ब्लॉक सचिव बी. डी. शर्मा ने स्काउट – गाइड का इतिहास विस्तृत रूप से छात्रों को बताया, वहीं प्रताप सिंह बिष्ट ने स्काउट – गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत स्काउट गाइड को सिखाया। इस त्रिदिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को स्काउट नियम – प्रतिज्ञा, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, प्राथमिक चिकित्सा, महत्वपूर्ण गाँठें – बन्धन, पायनियरिंग, टैंट-पिच आदि जानकारियाँ दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती लीला बिष्ट भाजपा जिलाध्यक्ष -रानीखेत (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) , स्कूल कमेटी के डायरेक्टर सनराइज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिकियासैंण शिविर संयोजिका प्रधानाचार्या , श्रीमती सीता सिंह , शिविर संचालक बालादत्त शर्मा ,ब्लॉक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट- गाइड भिकियासैंण , प्रताप सिंह बिष्ट , ब्लॉक काउंसलर , स्काउट- गाइड प्रभारी दीपा पालीवाल , दीपा पुजारी सहित 16 स्काउट और 32 गाइड उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम स्काउट प्रशिक्षकों ने ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि , डायरेक्टर और प्रिंसिपल मैडम ने दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और अतिथियों के सत्कार में स्वागत गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं के लिए स्काउटिंग की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया । स्कूल के डायरेक्टर श्री मिश्रा अनिल मिश्रा ने स्काउट नियम और सिद्धांतों को दैनिक जीवन में आत्मसात करने का लाभ बच्चों को समझाया। प्रिंसिपल सीता सिंह ने सुसंस्कृत नागरिक बनाने और समाज में सेवा कार्यों के लिए स्काउट शिक्षा को परम उपयोगी बताया। ब्लॉक सचिव बी0 डी0 शर्मा ने स्काउट – गाइड का इतिहास विस्तृत रूप से छात्रों को बताया। प्रताप सिंह बिष्ट ने स्काउट – गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत स्काउट गाइड को सिखाया। इस त्रिदिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को स्काउट नियम – प्रतिज्ञा, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना प्राथमिक चिकित्सा, महत्वपूर्ण गाँठें – बन्धन, पायनियरिंग, टैंट-पिच आदि जानकारियाँ दी गई
समापन के अवसर पर अध्य्क्ष श्री कुबेर सिंह कडाकोटी मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अम्बुली देवी , देवगिरी, श्रवण कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह में स्काउट गाइड ने अनेक गढ़वाली-कुमांउनी लोकगीत-लोकनृत्य और स्वच्छता अभियान से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीता सिंह ने मुख्य अतिथि को स्कार्प पहनाकर स्वागत किया तथा सभी अतिथियों की उपस्थिति और ब्लॉक स्काउट गाइड संस्था के द्वारा शिविर आयोजित कराने पर धन्यवाद देकर आभार जताया । सनराइज संस्था के डाइरेक्टर अनिल मिश्रा ने श्री कुबेर सिंह कडाकोटी को स्कार्प पहनाकर उनका स्वागत किया। ब्लॉक काउंसलर प्रताप सिंह बिष्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता देवगिरी जी को स्कार्प पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा ने सभी स्काउट गाइड और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। प्रताप सिंह बिष्ट ने स्काउट गाइड को परोपकारमय जीवन जीते हुए उच्च प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । बालादत्त शर्मा ने स्काउट-गाइड नियम -प्रतिज्ञा – सिद्धांतों के आधार पर चलते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिक्षक ओम जोशी , गिरीश जोशी , भोज सर सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। संचालन दीपा पालीवाल और दीपा पुजारी मैडम ने संयुक्त रूप से किया। अंत में टैंट का निरीक्षण किया गया, और ध्वज अवतरण के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।