डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पर्यावरण जागरुकता पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में ग्रीन कैंपस पहल के तहत छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को प्लास्टिक मुक्त दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. इंदिरा ने छात्राओं को रद्दी कागज और अखबार से लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना ने की, जबकि संचालन डॉ. इंदिरा द्वारा किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल















