राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन।
विक्रम सिंह मेर और नित्या शाह बने चैंपियन।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विक्रम सिंह मेर और महिला वर्ग में नित्या शाह ने चैंपियन का खिताब जीता।
100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में अजय कुमार प्रथम, कमल नेगी द्वितीय, प्रियांशु पाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में रेखा आर्य प्रथम, रीता आर्य द्वितीय और ममता जोशी तृतीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में विक्रम प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय और कमल नेगी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में अपर्णा प्रथम, मोहित शाही द्वितीय और दिव्या नेगी तृतीय स्थान पर रहीं।
400 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में पवन कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय, सचिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में नित्या शाह प्रथम, अपर्णा द्वितीय और दिव्या तृतीय स्थान पर रहीं।
1500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में विक्रम सिंह मेर प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय और सारांश पाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में नित्या शाह प्रथम और रीता द्वितीय स्थान पर रहीं।
लंबी कूद में पुरुष वर्ग के अजय कुमार प्रथम और दीपक कुमार द्वितीय रहे, जबकि महिला वर्ग में रेखा आर्य प्रथम, नित्या शाह द्वितीय और यमुना गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहीं।
ऊंची कूद में अजय कुमार प्रथम और प्रियांशु पाल द्वितीय स्थान पर रहे।
चक्का फेंक प्रतियोगिता में पवन कुमार प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय, सचिन कुमार तृतीय रहे, जबकि महिला वर्ग में यमुना गोस्वामी प्रथम, सिमरन आर्य द्वितीय और दिव्या मेर तृतीय स्थान पर रहीं।
गोला फेंक में विक्रम सिंह मेर प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय और आयुष शाह तृतीय स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग में मोहित शाही प्रथम, अपर्णा द्वितीय और सिमरन आर्य तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए हार-जीत से ऊपर उठकर सहभागिता आवश्यक है।”
विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज मल्ला रामगढ़ के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने कहा कि छात्रों को बौद्धिक शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में भी निपुण होना चाहिए।
राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी से व्यायाम शिक्षक महेश सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला रावत ने किया। इससे पूर्व प्राचार्य और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने सभी खिलाड़ियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा प्रतियोगिता की रुपरेखा प्रस्तुत की।
मसाल दौड़ में पूर्व चैंपियन पवन कुमार और रेखा आर्य ने दौड़ का नेतृत्व किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसकी सलामी प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने ली।
योग शिक्षिका तनुजा जोशी ने संगीत के साथ योग की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के संचालन में डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गडकोटी, डॉ. नीमा पंत, डॉ. हरेश राम, तनुजा जोशी, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, दीप्ति, गणेश सिंह बिष्ट, कुंदन गोस्वामी और प्रेम भारती प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल
















